पटना। राजधानी पटना के फ्रेजर रोड में डाकबंगला चौराहा के पास सोमवार को उस समय अजीबो-गरीब स्थिति उतपन्न हो गयी जब अमित नाम के युवक ने जमकर बवाल काटा। अमित ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि उनकी गाड़ी रोड के बगल में खड़ी थी और ट्रैफिक वालों ने उनका चालान काट दिया।
वाहन चालक अमित लगातार पुलिस वालों से बहस करते रहे और मोबाइल से वीडियो भी बनाते रहे। मौके पर कोतवाली थाना की क्विक मोबाइल पुलिस पहुंचकर मामले को शांत करवाया। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि युवक ने नो पार्किंग जोन में गाड़ी लगाकर रखी थी। जिस वजह से उनका चालान काटा गया। इसके बाद युवक बेवजह हंगामा करने लगे।