पटना। राजधानी पटना में मंगलवार को महिलाओं को निशाना बनाने के मामले में पटना पुलिस के हत्थे फर्जी सीबीआई अधिकारी चढ़ गया। वहीं उसके साथी भागने में कामयाब रहे। पुलिस हाथ आए ठग से पूछताछ कर रही है और उसके बाकी साथियों की जानकारी लेने में जुटी है। इस संबंध में बताया गया कि शातिर बदमाश का नेटवर्क महिलाओं के जेवर ठगने वाले गिरोह से है। बतादें कि पटना की गांधी मैदान थाना की पुलिस फर्जी सीबीआई अफसर को अपने गिरफ्त में लिया। उसके साथ तीन साथी और थे,जो फरार हो गए।
पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपित हैदर अली मध्य प्रदेश के पिपरिया का रहने वाला है। उसके कब्जे से पुलिस ने सोने की दो अंगूठी,एक ही नंबर की दो बाइक,नग,मोबाइल,26 हजार रुपए नकद,स्कैन आधार कार्ड तथा डिजिटल नाप-तौल की मशीन जब्त की। अब समझा जा रहा है कि पूछताछ के बाद पुलिस इस मामले का बड़ा खुलासा करेगी।