डेहरी में विधुत विभाग के कड़े रुख से बकायेदारों में मची अफरा-तफरी

डेहरी। राज्य में आने वाले वित्तीय वर्ष के समय को देखते हुये रोहतास जिले के डेहरी अनुमंडल अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में विधुत विभाग अपने वकायों की वसूली मे वीते 23 नवंबर से तेजी ला दी। जिसका तेजी  से असर भी दिखने लगा।  इसके लिये विभाग औद्योगिक,व्यापारिक, घरेलू सभी तरह के कनेक्शन पर बकाये चल रहे विल की वसूली कड़ाई के साथ कार्य कर रही है। इसके लिये विभाग कुल 8400 लोगो का लिस्ट भी बनाया। 


जिसमे से कितनो से वसूली भी की गई। इस संबंध में डेहरी अनुमंडल के विधुत विभाग के सब डिवीजन वन के सहायक विधुत अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि तीनो कटेगरी मे जिसके विल 25000,10000 व 5000 रुपये से ऊपर के बकाया है उनकी सप्लाई भी काटी जा रही है और ऐसे लोगों को दूसरी बार री कनेक्शन के लिए 1062,354 व 118 रूपये के नगद भुगतान करना होगा। इतना ही नहीं फालटरो के लाईन को काटने के लिए अलग-अलग टीमें वनाई गई है। जिसमे जेई,लाईन मैन,सहायक विद्युत अभियंता के साथ वरीय अधिकारी शामिल है। इस कड़ी कार्यवाई मे अबतक कुल 50 लोगो की लाईने काटी जा चुकी है। इसी रुख के कारण विभाग के लोग अपने-अपने पैसो को जमा करने की जल्दी में दिख रहे हैं। जिस कारण भीड को देखते हुये रविवार को भी कैस काउंटर खुले रह रहे हैं।