थाने के गेट से दिनदहाड़े चोरों ने उड़ाया बाइक

फतुहा। प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर बाद थाने में शिकायत दर्ज कराने आए एक फरियादी के बाइक को थाने के गेट से चोरी कर महारानी चौक की ओर फरार हो गया। जब तक फरियादी को इस बात की जानकारी होती तब तक उसकी बाइक महारानी चौक के पास से ओझल हो गई। फरियादी ने इस बात की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। थाने के गेट पर लगे कैमरे की सीसीटीवी जांच की गयी।


 फुटेज में एक युवक बाइक ले जाते देखा गया। फुटेज के अनुसार दो लड़कों ने इस घटना को अंजाम दिया। दूसरा लड़का लाइनर का काम करते फुटेज में प्रतीत हो रहा है। हालांकि दोनों लड़के की पहचान नहीं हो पायी। दरअसल पीड़ित बाइक मालिक दौलतपुर गांव निवासी मिथिलेश कुमार अपने भाई धनंजय कुमार के कार के चक्के खोलने की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे थे। उन्होंने अपनी बाइक थाने के मुख्य गेट के बाहर बाएं तरफ खड़ी कर दी थाना परिसर में चले गए। थोड़ी देर बाद जब वे बाहर आए तो उनकी बाइक वहां से गायब थी। पीड़ित बाइक मालिक थाने में शिकायत दर्ज करायी। पुलिस के मुताबिक फुटेज में कैद चोरों की पहचान की जा रही है।