अंचल कार्यालय से मांगों को लेकर राजद कार्यकर्ता बैठे अनिश्चितकालीन धरना पर

फतुहा। प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र स्थित प्रखंड मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर मंगलवार को राजद कार्यकर्ता प्रदीप कुमार चौधरी अंचल कार्यालय से अपनी मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए तथा अंचलाधिकारी से अपनी मांगो को पुरा करने की मांग की।


 इसे लेकर अंचल कार्यालय में दिनभर गहमागहमी बनी रही। लेकिन शाम होते राजद के प्रदेश सचिव श्यामनंदन यादव के समझाने बुझाने के बाद अंचल नाजिर उमाशंकर प्रसाद ने अनशन स्थल पर पहुंचकर उनके अनशन को तुड़वाया तथा उनकी जायज मांगों को अंचलाधिकारी द्वारा पुरा कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर शिवपूजन प्रशांत, नागेंद्र सिंह, भाकपा माले के प्रखंड सचिव शैलेंद्र यादव, समाजसेवी भूषण प्रसाद  मौजूद थे।