रांची। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए। ट्वीट करते हुए राजद सुप्रीमो ने आरोप लगाया कि बिहार में अपराध की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। प्रतिदिन लोग मारे जा रहे हैं। मीडिया में लगातार ऐसी खबरें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर आपराधिक घटनाओं के बावजूद राज्य सरकार कान में तेल डालकर संवेदनहीनता और स्वार्थ की गहरी नींद सो रही है।
वहीं जदयू के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद को अपराध पर बोलने का हक नहीं है। 90 के दशक को बिहार की जनता अपनी आंखों से देख चुकी है कि किस तरह से लालू प्रसाद अपराधियों को संरक्षण देते थे। दिनदहाड़े हत्या, लूट, दुष्कर्म आम बात थी। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को 1990 से लेकर 2005 तक के बीच के अखबारों को अपने पास मंगवा लेना चाहिए, जिससे उनका शासनकाल कैसा था? वे फिर देख लें। संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निगाह सभी घटनाओं पर हैं। लगातार जिस तरह से घटनाएं बढ़ी हैं उसमें साजिश की बू आ रही है। सत्ता में नहीं आने की छटपटाहट यह बता रही है कि राजद के लोग कुछ भी कर सकते हैं। बिहार में कोई संज्ञेय अपराध नहीं हो रहा है। जो अपराध कर रहे हैं वह पकड़े भी जा रहे हैं और उन्हें सजा भी हो रही है।