डेहरी। बिहार सरकार के मुख्य सचिव द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक मे गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी प्रखंड क्षेत्र स्थित निजी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम मे डीपीएस पब्लिक स्कूल कटार मे जब एसडीएम पहुंचे तो वहीं एलकेजी व यूकेजी की कक्षा चलाई जा रही थी पूछने पर होमवर्क करवाने की बाते बताई गई जो झूठी पाई गई।
इस दौरान आवासीय आरएस के पब्लिक स्कूल बस्तीपुर मे दो कमरों मे यूकेजी के साथ एलकेजी की क्लास चल रही थी। इन बच्चों को हॉस्टल का बताया गया जो भी गलत पाई गई। इसके अलावे ज्ञानगंगा पब्लिक स्कूल बीएमपी दो बस्तीपुर मे तो कक्षा एक से कक्षा आठ तक के बच्चों को बेपरवाह होकर पढ़ाया जा रहा था। जांच मे यह स्पष्ट पाया गया कि इन सभी शिक्षा संस्थानो मे सरकार द्वारा जारी कोविड 19 के दिशा-निर्देश का सरासर उलंघन किया जा रहा है। इसपर संज्ञान लेते हुए पत्रांक 04 दिनांक 07/01/2021 के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी डेहरी रोहतास के आलोक मे स्कूल संचालको प्राचार्यों के विरुद्ध एपिडेमिक डिजिट एक्ट 1897 एवं आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 की सुसंगत धाराओं मे इंद्रपुरी थाने मे प्राथमिकी दर्ज कराया गया। इस दौरान बड़ी कार्रवाई करने के दौरान पुरे शिक्षा विभाग मे अफरातफरी मच गयी और देखते-देखते पुरा स्कूल एकाएका बंद कर सभी फरार हो गए।