फतुहा। प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र में जालसाजों ने एटीएम को हैक कर एक खाताधारक के खाते से पन्द्रह हजार रुपये उड़ा लिए। वहीं जैसे इस बात की जानकारी पीड़ित खाताधारक को हुई वैसे वह अपने बैंक पहुंचा तथा शिकायत दर्ज करायी। बैंक अधिकारियों द्वारा उसके एटीएम को तत्काल बंद कर दिया।
पीड़ित खाताधारक मोजीपुर निवासी मोहम्मद फिरोज की माने तो उसने गुरुवार को एटीएम से दो सौ रुपए निकाले थे। रुपये निकालकर जैसे वह घर पहुंचा तो उसके मोबाइल पर दस हजार रुपये की निकालने की मैसेज प्राप्त हुई। जब जानकारी लेने के लिए बैंक पहुंचा तबतक जालसाजो ने उसके खाते से दुबारा हैक कर 51 सौ रुपए की निकासी कर ली। पीड़ित खाताधारक मोहम्मद फिरोज के अनुसार उसने इस बात की जानकारी थाने को भी दी।