छह नामजद के साथ पैंतीस अज्ञात लोगों के विरुद्ध वनपाल ने दर्ज कराया मामला

उपद्रवियों की धर पकड़ के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

तिलौथू (रोहतास) । डेहरी अनुमंडल अंतर्गत तिलौथू प्रखंड के थाना क्षेत्र में बीते दिन रविवार तीन जनवरी को तुतलाधाम इको विकास समिति का चुनाव भारी हंगामे और पत्थरबाजी के बाद रद्द कर दिया गया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वनपाल बाल्मीकि सिंह चुनाव कार्य में बाधा डालने वाले छह नामजद व साथ पैंतीस अज्ञात लोगों के विरुद्ध तिलौथू थाने में मुकदमा दर्ज कराया। 


दर्ज प्राथमिक में पत्थरबाजी और हंगामा करनेवालों के खिलाफ, भीड़ को भड़काने और उपद्रव करने तथा पुलिस बल पर जानलेवा हमला करने की प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें अमझोर थाना के पड़रिया निवासी अनिल कुमार महतो, शिवप्रताप सिंह तथा तिलौथू थाना क्षेत्र के चंदनपुरा निवासी, प्रदुम्न साह,पिंटू साह, रेडिया के वरुण सिंह (मीडिया कर्मी) सहित 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। विदित हो कि ईको विकास समिति का चुनाव रविवार को हो रहा था। जिसमें भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और इसी का फायदा उठाकर कुछ लोगों ने भीड़ को भड़काया व पुलिस बल तथा वनकर्मियों पर पत्थरबाजी भी की जिसमें पुलिस के जवानों व महिला सिपाही को गंभीर चोटें भी आई थी। इस संबंध में वनपाल छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया। इस संबंध में तिलौथू थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि अतिशीघ्र सभी उपद्रवी पुलिस की गिरफ्त में होंगें।