उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार,विरोध में माफियाओं ने किया पुलिस पर रोड़ेबाजी
फतुहा। प्रखंड अंतर्गत नदी थाना क्षेत्र में मद्दनिषेध विभाग की सूचना पर डीएसपी राजेश कुमार मांझी के नेतृत्व में नदी थाना पुलिस जेठुली गांव के दक्षिण रेलवे ट्रैक के पास पहुंचकर बड़ी कार्रवाई करते भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया वहीं शराब माफियाओं पुलिस पर रोड़ेवाजी शुरु कर दी। इसके बाद दीदारगंज थाना व फतुहा पुलिस दलबल के साथ रेलवे ट्रैक के पास पहुंची और अंधेरे में एक ट्रक पर लदे 553 कार्टून विदेशी शराब को जब्त कर लिया। जब शराब माफियाओं को पुलिस ढूंढने लगी तो शराब माफिया व ट्रक चालक रोड़ेवाजी बंदकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले। लेकिन घटनास्थल के पास से तीन लक्जरी कार से भागने के फिराक में लगे तीन युवक को दबोच लिया। दबोचे गये तीन युवकों में एक कार चालक निकला तो दो शराब के धंधे से जुड़े धंधेवाज निकले।
ये धंधेवाज कार से आये शराब की खेप को कार से ढोने के प्रयास में लगे थे। गिरफ्तार धंधेवाज में हाजीपुर के मिथुन कुमार तथा उसका बहनोई राघोपुर के चंद्रपुरा निवासी राजु कुमार है। वहीं एक कार चालक राघोपुर के जगदीशपुर निवासी रजनीश कुमार है। ट्रक का रजिस्ट्रेशन नम्बर उत्तराखंड की है। ट्रक पर लदे सभी विदेशी शराब हरियाणा ब्रांड की है। जब्त शराब मैकडोवेल व इम्पीरियल ब्लू कम्पनी की है। इस संबंध में नदी थाना प्रभारी सकेंद्र कुमार ने बताया कि मैकडोवेल कम्पनी की 750 एमएल की 73 कार्टून, 375 एम एल की 100 कार्टून व 180 एमएल की 96 कार्टून बिदेशी शराब है। वहीं इम्पीरियल ब्लू कम्पनी की 750 एमएल की 76 कार्टून, 375 एमएल की 104 कार्टून शराब तथा 180 एमएल की 104 कार्टून विदेशी शराब जब्त की गयी। सभी जब्त शराब की बिहार में अनुमानित कीमत पचास लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है। शराब ट्रक पर बजापते लोडकर फोम की प्लेट से ढककर लायी गयी थी। शराब की खेप कंहा से लायी गयी थी तथा यंहा तक किसने मंगवाया, इस बात की जानकारी नही मिल सकी। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शराब की खेप दियारा क्षेत्र में ले जाया जाना था। लेकिन इसकी भनक मद्धनिषेध विभाग को हो गई। नदी थाना पुलिस की माने तो पुलिस के लिए अबतक की यह खेप बड़ी कंसाइनमेंट के रुप में रही है। डीएसपी राजेश कुमार मांझी ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही शराब की खेप को लाने वाले माफियाओं की पहचान की जा रही है। पहचान होते उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।