पटना में हम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, जीतन राम मांझी छोड़ सकते हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी
पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी बुधवार को अपने पार्टी की कमान पुत्र को सौंप सकते हैं। दरअसल बुधवार को पटना में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है। बैठक को लेकर जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक जीतन राम मांझी राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी छोड़ने का फैसला ले सकते हैं और इसकी औपचारिक पुष्टि होनी मात्र शेष है।
पटना में जीतन राम मांझी के सरकारी आवास पर होनेवाली हम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान उनके पुत्र और बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन को दी जा सकती है। संतोष सुमन बिहार के एमएलसी हैं और फिलहाल नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में हम की ओर से एकमात्र मंत्री हैं। दरअसल बिहार के सीएम रह चुके जीतन राम मांझी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं साथ ही वो हाल ही में कोरोना को मात देकर भी लौटे हैं। माना जा रहा है कि वो भी लोजपा के संस्थापक रहे पूर्व केंद्रीय मंत्रीय स्वर्गीय रामविलास पासवान के नक्शे कदम पर चलते हुए अपनी पार्टी की कमान समय रहते पुत्र को सौंप रहे हैं जबकि संरक्षक की भूमिका में खुद रहेंगे। पटना में होनेवाली बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों में भी बड़ा फेरबदल हो सकता है। मालूम हो कि बिहार में जीतनराम मांझी की पार्टी एनडीए का हिस्सा है और सरकार में शामिल भी है।