भागने के प्रयास में बाइक सवार को किया मामूली रूप से जख्मी
फतुहा। प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र में गुरुवार को मकसुदपुर गांव के पास बालु लदे ट्रैक्टर सड़क किनारे खेल रही सात वर्षीय बच्ची को रौंद दिया। मौके पर गंभीर तौर पर जख्मी बच्ची को तत्काल पीएचसी में लाया गया लेकिन हालत दयनीय रहने के कारण उसे पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया।
उधर ट्रैक्टर चालक ग्रामीणों से बचने के लिए अपने ट्रैक्टर को बैक कर भागने का प्रयास करने लगा। इस दौरान ट्रैक्टर चालक पीछे से आ रही बाइक पर डाले को चढा दिया। इस दौरान किसी तरह बाइक सवार जान बचाकर भाग निकला लेकिन उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। जख्मी बच्ची की पहचान मकसुदपुर निवासी रामबाबू दास की सात वर्षीय बच्ची आरती कुमारी के रुप मे हुई। मौके पर घटित घटना के संबंध में बताया गया कि बच्ची धुप मे अपने घर के बाहर सड़क किनारे खेल रही थी तभी बालु लदे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बच्ची को रौंद कर जख्मी कर दिया। ग्रामीणो ने ट्रैक्टर व चालक को पकडकर पुलिस को सौंप दिया। इस सन्दर्भ मे बच्ची के बड़े पिता लालबाबु दास तथा क्षतिग्रस्त बाइक सवार धर्मेंद्र कुमार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी।