हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार

फतुहा। प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस खोखना गांव से हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी खोखना गांव निवासी अरुण प्रसाद है। 


गिरफ्तार आरोपी कई माह पूर्व नत्थुपुर गांव में रायपुरा निवासी सागर गोप के हत्या कांड से जुड़ा था। दुसरी तरफ पुलिस सैदपुर से दो शराब के धंधेवाज विक्की कुमार व रंजीत चौधरी को गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया।