चोरों ने कार के तीन पहिए खोले, रिपोर्ट दर्ज कराने गए तो थाना के गेट से बाइक भी उड़ाया

फतुहा। प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र में स्थानीय चोरों के आतंक से फतुहा पुलिस परेशान ही नहीं हैरान भी है। चोरों में पुलिस का तनिक भी खौफ नहीं रह गया है। इसे लेकर बुधवार को अहले सुबह थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में खड़ी एक अल्टो कार के तीन पहिए चोरों ने खोल लिए तथा कार के अगले भाग की शीशा को फोड़ डाला और जब बुधवार दोपहर बाद थाने में शिकायत दर्ज कराने बाइक से पीड़ित के भाई पहुंचे तो थाना के गेट से उनकी बाइक भी चोरों ने उड़ा ली। 


मौके पर घटित घटना के संबंध में बताया गया कि कार मालिक धनंजय कुमार बुधवार को अहले सुबह चार बजे अपने अल्टो कार से अपने पैतृक गांव दौलतपुर पहुंचे। कार को गांव के बाहर लिंक पथ पर खड़ी कर अपने घर चले गए। दो घंटे बाद जब कार मालिक अपने निजी काम निबटाकर घर से बाहर निकले तो देखा कि कार के आगे की एक पहिया व पीछे के दोनों पहिए खुले हैं तथा कार का आगे का शीशा फूटा हुआ है। इस संदर्भ में कार मालिक धनंजय कुमार अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी।