फतुहा। प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र स्थित कोल्हर गांव में बीते दिन 14 वर्षीय किशोर दिलखुश की हत्या मामले में किशोर की मां द्वारा अपने जेठ पर हत्या किए जाने का आरोप के विरुद्ध में दर्जनों ग्रामीण महिलाएं थाने पहुंची तथा मुदालय बने बने महिला के जेठ को निर्दोष बताया। इस सन्दर्भ में पंचायत के मुखिया, सरपंच व ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणो ने यह ज्ञापन थानाध्यक्ष से लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक तक सौंपा। ग्रामीण महिलाओं ने आला पुलिस पदाधिकारियों से इस हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच कराते हुए महिला के आरोप जेठ को निर्दोष साबित करने की मांग की। ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन में बताया कि महिला के गांव के एक युवक से चल रहे अवैध सम्बंध को लेकर उसका जेठ उसके हरकतों का विरोध करता था। विदित हो कि 14 वर्षीय किशोर दिलखुश की शव उसके गांव के घर में फंदे लटका मिला था। इस मामले में उसकी मां ने अपने जेठ पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी। पुलिस द्वारा निष्पक्षीय जांच करने का आश्वासन दिया गया।