फतुहा। प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र स्थित अरियाग टोला की महिला अपने ससुराली परिजनों के विरुद्ध मारपीट कर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया। इस सन्दर्भ मे पीड़ित महिला थाने में ससुराली परिजनों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करायी।
पीड़िता की माने तो उसकी शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी लेकिन ससुराली परिजन लगातार उसे शादी के समय कम मिले सामानों को लेकर प्रताडि़त करते रहते है। थाने में दर्ज शिकायत के आलोक मे पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।