असमाजिक तत्व अंधाधुंध फायरिंग कर इलाके में फैलाया दहशत

फतुहा। प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र स्थित नोहटा पुल के पास बीते रात्रि असमाजिक तत्व के लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी। लोग डरे व सहमे अपने घरों में कैद रहे। हालांकि घटना में किसी की भी हताहत होने की सूचना नही है। हालांकि सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन सभी आरोपी फरार हो गए।


 मौके पर घटित घटना के बावत बताया गया कि असमाजिक तत्वों ने करीब दस से बारह चक्र गोलीबारी की। वहीं स्थानीय पुलिस वरीय पुलिस पदाधिकारी का हवाला देते हुए कुछ भी बताने से इंकार किया लेकिन ग्रामीण एसपी ने स्थानीय पुलिस को इस घटना की जांच करने का आदेश दिया तथा दोषियों की पहचान करने का आश्वासन दिया।