बेतिया में बालू माफियाओं के बीच जमकर फायरिंग और गोलीबारी में दो गैंग के चार लोग जख्मी

बेतिया। बेतिया से बड़ी खबर है जहां बालू खनन को लेकर दो गुटों में जमकर गोलीबारी हुई। गोलीबारी की घटना में चार लोग घायल हुए  हालांकि घायलों का इलाज गुपचुप तरीके से कराया जा रहा है लेकिन एक घायल नरकटियागंज पीएचसी इलाज कराने पहुंचे जंहा उसका इलाज चल रहा है। घायल के कान को छूकर गोली चली गई जिससे उसकी जान बच सकी। 


घायल युवक मेराज ने बताया कि वर्चस्व को लेकर मो.नसीम गुट बालू खनन कर रहे थे और जब रोकने गया तो हथियारबंद लोग फायरिंग करने लगे जिसमें वह घायल हो गया। बतादें कि लीज एरिया में दबंगई के बल पर बालू खनन में वर्चस्व स्थापित करने को लेकर नसीम और मोहम्मद मूसा गुट में अक्सर टकराव होते रहता है। जिसको लेकर 27 दिसम्बर को दोनों गुट आपस में भिड़ गए थे और बुधवार की सुबह से दोरहम नदी के किनारे लगातार फायरिंग की गई। बताया जा रहा है कि लगभग तीस से 35 राउंड फायरिंग दोनो तरफ से की गई हालांकि गोलीबारी शांत होने के बाद मौके पर मानपुर व सहोदरा थाना की पुलिस पहुंच गई और दोरहम नदी में कैंप कर रही है।