डेहरी। डेहरी अनुमंडल अंतर्गत इन्द्रपुरी थाना पुलिस मंगलवार को अवैध बालू कारोबार मे लगे लोगो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अवैध संचालको के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया। इस संबंध मे थानाध्यक्ष सरफराज अहमद ने बताया कि पुलिस प्रशासन अपने क्षेत्र मे किसी हालत मे अवैध बालू कारोबार को चलने नहीं देगी।
उसने बड़ी कार्रवाई करते हुए डेहरी स्थित बालू कम्पनी आदित्य मल्टी कम के एमडी धनबाद निवासी सदाशिव सिंह के साथ संचालक शंकरपुर बालू घाट के पटनवा खुर्द निवासी भोला यादव, संचालक बडीहा बालू घाट के संतोष पांडे बडीहा निवासी व राम प्रसाद सिंह जो कि न्यू एरिया डेहरी के निवासी के खिलाफ एकसाथ प्राथमिकी दर्ज किया। इनके खिलाफ आगे कि कार्रवाई भी शुरू कर दिया जो और भी अन्य लोगो के लिए एक चेतावनी है।
