फतुहा। प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र स्थित मंगलवार रात्रि वाटर पार्क के समीप ऑटो सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर बीपीएससी के परीक्षा देकर लौट रहे एक परीक्षार्थी से साढ़े चार हजार रुपये, मोबाइल फोन व एटीएम कार्ड छीन लिये। इसके बाद ऑटो सवार बदमाशों ने ऑटो से घटनास्थल पर उतार दिया तथा ऑटो लेकर फरार हो गए। पीड़ित परीक्षार्थी खुसरुपुर के खिरोधरपुर गांव निवासी अमित सिंह किसी तरह थाने में पहुंचकर अपनी घटना की आपबीती सुनाई। इसके बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची लेकिन कोई बदमाश पुलिस के हाथ नही लगे।
मौके पर घटित घटना के संबंध में बताया गया कि परीक्षार्थी अमित सिंह का सेंटर बीते रविवार को सिवान में था। जहां से परीक्षा खत्म होने के बाद वह बस द्वारा पटना के वाइपास स्थित जीरो माइल पहुंचा। वंहा उसने अपने घर जाने के लिए ऑटो लिया। ऑटो जैसे फोरलेन के रास्ते वाटर पार्क के पास पहुंचा वैसे टेम्पो पर सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर पैसे, मोबाइल व एटीएम कार्ड छीन लिये। पीड़ित परीक्षार्थी अज्ञात ऑटो सवार बदमाशों के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज करायी। जिसके आलोक में स्थानीय पुलिस बदमाशों को पता लगाने में जुटी है।