मधेपुरा। जिले में उदाकिशुनगंज के सोनवर्षा गांव निवासी मुंशी अमित कुमार की सोमवार की रात हत्या किए जाने से लोगों का आक्रोश भड़क गया। गुस्साए लोगों ने मंगलवार को पीएचसी के सामने शव रख कर सड़क को जाम कर दिया। घटना के बिरोध में लोगों ने उदाकिशुनगंज के बैंक चौक,थाना चौक, पटेल चौक को जाम कर दिया। पुलिस-प्रशासन के खिलाफ लोगों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।
गुस्साए लोगों ने थाने का गेट भी बंद कर दिया। थाना अध्यक्ष समझा-बुझाकर लोगों को शांत करने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। प्रदर्शनकारी डीएम और एसपी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे। इस बीच एसडीएस राजीव रंजन सिन्हा और एसडीपीओ सतीश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही मृतक के परिजनों को नियमानुसार सहायता दी जाएगी। उनके आश्वासन पर करीब चार घंटे बाद सड़क पर जाम समाप्त हुआ। सड़क जाम रहने के कारण आमलोगों को आवाजाही करने में परेशानी उठानी पड़ी।