नालंदा के नूरसराय बृजपुरा में अतिक्रमण हटाने गए पुलिस और सीओ पर जानलेवा हमला,रोड़ेबाजी कर गाड़ी के फोड़े शीशे
नालंदा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा के नूरसराय बृजपुरा में अतिक्रमणकारियों ने सीओ पर जानलेवा हमला करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि सीओ प्रभाकर पटेल सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने गए थे।
इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस और सीओ पर हमला किया। अतिक्रमणकारियो ने पुलिस और सीओ के वाहन को भी निशाना बनाते हुए पथराव किया और क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान जमकर रोड़ेबाजी की गई। नालंदा में हुई घटना में सीओ समेत दो पुलिसकर्मियों को भी हल्की चोट आई। घटना की जानकारी मिलते भारी संख्या में पुलिसबल पहुंची। फिलहाल इलाके में पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गई।