पालीगंज में मुखिया पर जानलेवा हमला को लेकर प्राथमिकी दर्ज

पालीगंज। अनुमंडल कार्यालय से कुछ दूर पर अंचलाधिकारी के सामने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर घर निर्माण करवा रहे लोगो ने मधमा पंचायत के मुखिया पर जानलेवा हमला कर दिया। मुखिया ने किसी तरह मौके से भागकर जान बचाई। इस मामले में पीड़ित पालीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया। जानकारी के अनुसार पालीगंज अनुमंडल कार्यालय से कुछ दूर पर मधमा पंचायत के मुखिया देवलगन मोची का निजी जमीन है। जिसके आगे सरकारी जमीन पर कुछ लोग अतिक्रमण कर घर का निर्माण करवा रहे है। जिससे रास्ता अवरुद्ध होने से आम लोगो से लेकर मुखिया को जाने में कठिनाई होगी। 


जिसकी सूचना पाकर मुखिया देव लगन मोची पालीगंज अंचलाधिकारी राकेश कुमार के साथ जमीन पर पहुंचे। जहां पूर्व से मौजूद कुछ लोगो ने मुखिया पर जानलेवा हमला कर दिया। मुखिया ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाया। वही घटना के बाद मुखिया पालीगंज थाने में पहुंचकर बिगन मांझी, सुवास मांझी व राजू मांझी सहित 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने की प्राथमिकी दर्ज कराया। इस मामले में पालीगंज इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कराई गई। मामले की जांच किया जा रहा है। ज्ञात हो कि घर का निर्माण कार्य पिछले कई माह से चल रहा है। जिसपर निर्माण कार्य की शुरुआत होते ही आपत्ति दर्ज करते हुए धरहरा गांव के ग्रामीणों ने पालीगंज एसडीओ सुरेन्द्र प्रसाद से अतिक्रमण मुक्त कराने का गुहार लगाया था। जिसपर दोनों पक्षों को सुनने के बाद कार्यवाई करते हुए छह माह पूर्व ही एसडीओ अतिक्रमण मुक्त कराने का लिखित आदेश पलोगंज सीओ राकेश कुमार को दिया था लेकिन सीओ ने अनदेखी करते हुए आजतक उस जमीन से अतिक्रमण नही हटवाए।