क्रिकेट खेलने के विवाद में दो जख्मी

फतुहा। प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र स्थित पठान टोली मुहल्ले में क्रिकेट खेलने के विवाद में दो गुटों के बीच जमकर बल्लेबाजी हुई। मौके पर घटित घटना में जहां एक गुट के केवलातल निवासी नीतीश पासवान जख्मी हो गया वहीं दुसरे गुट के पठान टोली निवासी मोना आलम जख्मी हो गया।


 दोनो को पुलिस पीएचसी मे इलाज कराया। इसके बाद दोनों गुट द्वारा एक दुसरे के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज करायी। थाने में दर्ज शिकायत के आलोक मे पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।