किसान बिल के विरोध में राजद करेगा पैदल मार्च

फतुहा। प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र के वाणी पुस्तकालय में सोमवार को फतुहा,दनियावा व खुसरुपुर प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में केन्द्र सरकार के किसान बिल के विरोध में दनियावा से फतुहा प्रखंड तक पैदल मार्च निकालने का निर्णय लिया गया। 


यह पैदल मार्च ग्यारह जनवरी को निकाला जाएगा। इसके बाद प्रखंड कार्यालय में यह पैदल मार्च एक सभा में तब्दील हो जाएगी तथा प्रखंड के अधिकारियों को किसान बिल वापस लेने हेतु एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। बैठक में फतुहा प्रखंड के विनोद यादव, दयानन्द यादव, शिवपूजन प्रशांत, मनोज यदुवंशी, शिवदयाल यादव, दनियावा के कौशलेनदर कुमार, मिथिलेश कुमार, राजु कुमार, विपिन बिहारी कुमार तथा खुसरुपुर के राम यत्न यादव, श्याम नंदन यादव समेत कई राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।