सीतामढ़ी। इस वक्त की बड़ी खबर सीतामढ़ी से आ रही है जहां दो अपराधियों की लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना सोनबरसा के मयूरवा गांव की है। जानकारी के मुताबिक दोनों अपराधी रंगदारी मांगने की नियत से आए थे। दोनों होमगार्ड के जवान से रंगदारी मांगने पहुंचे थे इसी दौरान शोर मचाने पर ग्रामीणों ने दोनों को घेर लिया।
दोनों अपराधियों को घेरने के बाद लोगों ने उनकी इतनी पिटाई की कि दोनों ने मौके पर दम तोड़ दिया। मामले की जानकारी मिलते स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जांच में लगी है। फिलहाल इस पूरे मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।