नये साल मे रेलकर्मियों को मिलेगा नये क्वाटर के साथ नया साईकिल स्टैण्ड

डेहरी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के रेल प्रबंधक राजेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी युनियन के प्रतिनिधियों संग स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक में यह फैसला लिया गया कि डेहरीऑनसोन स्टेशन पर रेलकर्मियों के लिए नये रेल आवास तथा साईकिल स्टैंड का  निर्माण किया जाएगा।  ईसीआरकेयू डेहरी शाखा के संयुक्त सचिव एके सिंहा ने बताया कि ईसीआरकेयू के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश कुमार उपाध्याय, केदार प्रसाद, सहायक महामंत्री रमेश चंद्रा, संग़ठन सचिव बीबी पासवान के नेतृत्व में ईसीआरकेयू का एक प्रतिनिधिमण्डल डीडीयू रेल मंडल के मंडल प्रबंधक राजेश कुमार पाण्डेय के अध्यक्षता में आयोजित स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक में शामिल हुआ।  जिसमें डेहरी,सासाराम,औरंगाबाद,गया,डीडीयू आदि कार्यालयों से जुडे रेलकर्मियों से संबंधित अनेकों ज्वलंत समस्याओं पर रेल प्रशासन के साथ विस्तार से चर्चा की गई और उसके निराकरण हेतू कारगर क़दम उठाने की ज़रूरत पर बल दिया गया। 


स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक में संकेत एंव दूरसंचार विभाग के बंचिग ऑफ स्टेज  का लाभ देने, पावर हाउस डेहरी (इलेक्ट्रिकल विभाग) के रेलकर्मियों के लंबित पड़े यात्रा भत्ता, नाईट ड्यूटी एलाउंस एवं चाइल्ड एजूकेशन बिल को यथाश्रीघ भुगतान करने तथा इंजीनियरिंग विभाग, कैरेज एंड वैगन, टीआरडी,कॉमर्शियल विभाग डेहरी के रेलकर्मियों से संबंधित समस्याओं को उठाया गया। जिस पर डीआरएम तथा सीनियर डीपीओ अजीत कुमार सिंह सकारात्मक रूख़ अपनाते हुए अपने अधीनस्थ अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों को आदेश दिया कि इन बिंदुओं का निष्पादन तुरंत किया जाय। इस स्थायी वार्ता तंत्र की बैठक मे ईसीआरकेयू डेहरी के शाखा सचिव एसपी सिंह, डीडीयू पीडी शाखा के मंत्री सुल्तान अहमद, शाखा नं-01,02 एवं 03 के शाखा मंत्री क्रमशः कॉमरेड श्रीराम सिंह, कॉमरेड भईया लाल, कॉमरेड एसपी सिन्हा, गया शाखा के शाखा मंत्री विजय कुमार, डेहरी शाखा के शाखा मंत्री एसपी सिंह सहीत शाखा अध्यक्ष कॉमरेड शोभनाथ सिंह,कॉमरेड मनदीप कुमार आदि उपस्थित थे।