फतुहा फोरलेन पर सड़क हादसे में सवारी गाड़ी क्षतिग्रस्त,कुछ यात्री हुये चोटिल

फतुहा। प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र स्थित सोमवार को भिखुआ गांव के पास फोरलेन पर पटना से नवादा जा रही यात्रियों से भरी बस आगे जा रही एक ट्रक से टकरा गई। इस दौरान जहां घटित घटना में ट्रक को घटनास्थल से लेकर चालक फरार हो गया वहीं बस के आगे का भाग क्षतिग्रस्त हो गया। बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गए लेकिन चालक समेत बस के केबिन में बैठे तीन से चार यात्री मामूली रुप से जख्मी हो गए। पीछे से आ रही उसी कम्पनी के बस ने सभी यात्रियों को बैठाकर गंतव्य स्थान की ओर चला गया।


 घटित घटना के संबंध में बताया गया कि फोरलेन के डिवाइडर की मिट्टी काटकर सड़क पर ढेर लगा दी गई। इसी मिट्टी के ढेर के वजह से यह हादसा हुई। बताया जाता है कि बस जब भिखुआ गांव के पास पहुंची तो उसके आगे-आगे एक ट्रक तेज गति से चल रही थी। ट्रक अनियंत्रित होकर मिट्टी के ढेर पर चढ़ गयी और अचानक अनियंत्रित होते-होते रुक गई। पीछे से आ रही बस उस ट्रक से टकरा गई। इसके बाद फोरलेन के कर्मियों द्वारा क्रेन की मदद से बस को बीच सड़क से हटाकर किनारे कर दिया। यह तो संयोग था कि बस के यात्री सकुशल बच गए अन्यथा मिट्टी के ढेर के वजह से एक बड़ी हादसा हो सकती थी।