कारोबारियों की टूटी कमर, बड़े खेप शराब की बरामती के कारण
तिलौथू (रोहतास)। डेहरी अनुमंडल अंतर्गत तिलौथू प्रखंड के थाना क्षेत्र में निमियाडीह चौक से पश्चिम स्थित कैमूर पहाड़ की तलहटी के झाड़ी से भारी मात्रा में तिलौथू पुलिस मंगलवार की रात्रि अंग्रेजी शराब बरामद किया। मौके पर भारी मात्रा में कुल 1416 बोतल अंग्रेजी शराब बरामदगी में पुलिस की बड़ी कामयाबी मिली। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के निमियाडीह चौक से पश्चिम स्थित पहाड़ की तलहटी के झाड़ी से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जिसमें कुल 1416 बोतल अंग्रेजी शराब शामिल है।
इनमें इम्प्रियर ब्लू 375 एमएल की 600 बोतल एवं 180 एमएल की 144 बोतल औऱ रॉयल स्टेज 375 एमएल की 672 बोतल बरामद किया गया। इन सभी को मिलाकर कुल 670.50 लीटर है। जो 83.75 बल्क शराब बरामद हुआ। गुप्त सूचना के आधार पुलिस तत्काल रात्रि में छापेमारी कर बरामद किया। साथ ही इन्होंने बताया कि बरामद शराब व अज्ञात शराब करोबारियों पर प्राथमिकी दर्ज कर शराब करोबारियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। शराबबन्दी के बाद इतने बड़े मात्रा में शराब कारोबारी ने शराब को लाकर पहाड़ में छिपा दिया। शराबबन्दी के बाद तिलौथू पुलिस ने वर्ष 2020 के अंतिम में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद कर बड़ी कामयाबी प्राप्त की। खबर लिखे जाने तक किसी शराब कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं की गई थी।