SBI ने दिया बड़ा तोहफा, ग्राहकों पर लगने वाले ये शुल्क हुए खत्म, जानें डिटेल्स

 यदि आप देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां…एसबीआई ने अपने खाताधारकों को बड़ी राहत देने का काम किया है. बैंक ने ग्राहकों से वसूले जाने वाले कुछ चार्ज खत्म कर दिए हैं जिससे ग्राहकों को बहुत राहत मिलेगी.

एसबीआई ने एसएमएस अलर्ट और न्यूनतम बैलेंस के चार्ज को भी समाप्त कर दिया है. बैंक के इस कदम से एसबीआई के 44 करोड़ से अधिक बचत खाताधारकों को ये सुविधा मिलेगी. अब ग्राहकों से एसएमएस अलर्ट और न्यूनतम बैलेंस के नाम पर बैंक कोई चार्ज नहीं वसूलेगा. यह सेवा मुफ्त हो गई है.

बैंक ने ग्राहकों से यह भी अपील की है कि अनावश्यक एप्स से छुटकारा पाएं और #YONOSBI डाउनलोड करें. बैंक ने आगे जानकारी दी है कि ग्राहक के खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बैकिंग सर्विस मैसेज के लिए लगने वाले चार्ज को खत्म कर दिया गया है. अब इसके लिए ग्राहक को कोई चार्ज नहीं पडेगा. यही नहीं अब न्यूनतम बैलेंस रखना भी अनिवार्य नहीं है.