बिहार के गोपालगंज जिले के कॉलेज रोड में शुक्रवार की देर रात करीब साढ़े नौ बजे अज्ञात बदमाशों ने एक डॉक्टर के निजी क्लीनिक पर फायरिंग कर दहशत फैला दी। फायरिंग की सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। घटनास्थल से पुलिस ने पांच खोखा भी बरामद किया है।
क्लिनिक के पास में ही जदयू का ऑफ़िस भी था।
नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय ने बताया कि कॉलेज रोड में एक डॉक्टर का क्लीनिक है। वहां मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया गया था। इस दौरान कुछ असामाजिक तत्व पहुंचे व फायरिंग की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। मामले की जांच के दौरान पता चला कि बदमाशों ने क्लीनिक के दीवार पर फायरिंग की है।
फायरिंग की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ नरेश पासवान व टेक्निकल सेल में तैनात सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार यादव समेत अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की। पुलिस ने जब डॉक्टर के क्लीनिक में बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे को देखना चाहा तो पता चला कि वहां सीसीटीवी कैमरा लगा ही नहीं है। डॉक्टर व अन्य कर्मियों से पूछताछ की तो पता चला कि एक दूसरे निजी क्लीनिक के मालिक से मरीज को बहकाने को लेकर कहा-सुनी हुई थी। इसी बात को लेकर दूसरे निजी क्लीनिक के लोगों पर फायरिंग करने व करवाने की आशंका जताई जा रही है।
वैसे पुलिस अन्य बिन्दुओं पर भी जांच कर रही है। वारदात के बाद नगर थाने की पुलिस ने संदेह के आधार पर एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।