पटना सहित पूरे बिहार में फिर बदला मौसम, तापमान में कमी व बारिश की उम्मीद

पटना: दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने के बाद अब राज्य में बारिश की उम्मीद बढ़ गई है। कई दिनों के बाद प्रदेश का मौसम बदला है। बीते दिन राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। शुक्रवार को पटना में 4.4 मिलीमीटर, गया में नौ मिलीमीटर, भागलपुर में 18 एवं पूर्णिया में छह मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। शनिवार को भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश की उम्मीद है। पटना की बात करें तो बादल छाए हुए हैं।

एक-दो दिनों में बारिश की संभावना

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी संजय कुमार का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून एक बार फिर राज्य में सक्रिय हो गया है। बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब धीरे-धीरे देश के मैदानी भाग की ओर आगे बढ़ रहा है। इससे एक-दो दिनों में राज्य में बारिश हो सकती है।

दिखने लगा है मौसम में बदलाव का असर

मौसम में बदलाव का असर शुक्रवार की सुबह से ही दिखाई देने लगा था। राजधानी में सुबह में हल्की बारिश हुई और मौसम दिनभर सुहावना बना रहा। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि शनिवार को राजधानी के आकाश में बादल छाए रहेंगे और प्रदेश के कुछ इलाके में अच्छी बारिश हो सकती है। वर्तमान में मानसून की अक्षीय रेखा बंगाल की खाड़ी से लेकर मध्य प्रदेश होते हुए राजस्थान के अजमेर तक गुजर रही है।