शराब के साथ दो युवकों को बांका पुलिस ने किया गिरफ्तार

बांका। जिले के कटोरिया देवघर मुख्य मार्ग पर राजवाड़ा रेलवे ओवरब्रिज के निकट वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान देवघर की ओर से आ रही कार में दो युवकों को 4 केन बियर और एक बोतल विदेशी शराब के साथ पुलिस गिरफ्तार कर लिया। 


बतादें कि गिरफ्तार दोनों युवक की पहचान मुंगेर जिला के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के चंदनबाग गांव निवासी सुरेश सिंह का पुत्र राजीव कुमार सिंह और कासिम बाजार निवासी राजेंद्र प्रसाद साह का पुत्र रितेश कुमार रंजन के रूप में की गई। पुलिस ने युवकों की कार (यूपी 13वाई/0421) को भी जब्त कर लिया। चेकिंग अभियान में एसडीपीओ के साथ अवर निरीक्षक महेश कुमार झा भी दल बल सहित शामिल थे। इस मामले में कटोरिया थाना में मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।