खगड़िया। जिले के बेलदौर थाना के पनसलबा गांव में अवैध संबध का विरोध करने पर पत्नी ने पति की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को छिपाने के लिए घर में गढ्ढा कर रही थी। मौके पर घटित घटना के बावत जानकारी मिली कि गला रेतकर हत्या किए जाने के बाद पत्नी घर में गढ्ढा कर शव छिपाने की कोशिश कर रही थी लेकिन घर के अन्य सदस्य की नजर शव पर पड़ी।
जिसके बाद हंगामा मच गया। परिवार वालों ने इसकी सुचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर खगड़िया सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या के बावत घर के सदस्यों ने बताया कि मृतक ज्ञानी सिंह ने तीन शादी की थी। पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी की लेकिन वह पत्नी भी छोडकर चली गई। जिसके बाद चार साल पहले फिर से ज्ञानी सिंह ने तीसरी शादी की। इस पत्नी का अबैध संबध गांव के एक युवक से चल रहा था। जिसका पति लगातार विरोध कर रहा था। इसी दौरान मौका पाकर पत्नी ने पति की गला रेत कर हत्या कर दी। घटना के बाद गोगरी डीएसपी घटनास्थल स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गए। पुलिस आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।